
इन्दौर। मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई (Collector’s public hearing) में ग्राम लीलेड़ीपुरा (Village Liledipura) देपालपुर निवासी बुुजुर्ग (elderly) करण कलमोदिया (Karan Kalmodia)ने सुनवाई नहीं होने पर एसिड (acid) पी लिया था, उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि इमरान, इब्राहिम, मांगू, नवाब और अकील के खिलाफ उसने जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायत की थी। करण के शव को लेकर कल दलित समाज के नेता मनोज परमार ने इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर चक्काजाम किया। इस दौरान रोड पर जाम कि स्थिति बन गई, उनकी मांग थी कि आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए। एसडीएम आरएन त्रिपाठी, तहसीलदार लोकेश आहूजा सहित मौके पर भारी पुलिस बल भी पहुंचा। ग्रामीण एसपी हितिका वासन ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया, तब जाकर चक्काजाम खत्म हुआ। जिस जमीन के लिए बुजुर्ग ने जान दी, उसे भी प्रशासन सीमांकन कर परिजनों उनके परिजनों को कब्जा लौटाया, साथ ही पढंरीनाथ थाने में मर्ग कायम कर मामले की जांच भी होगी।