मुरैना। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग (Agra-Mumbai National Highway) पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी के दौरान मुरैना पुलिस (Morena Police) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लग्जरी वाहन से 82 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत 12 लाख रूपये बाजार के अनुसार मानी गई है। मादक पदार्थ को आंध्रप्रदेश से दिल्ली के लिये एक युवती सहित दो युवक ले जा रहे थे। पुलिस तीनों से पूछताछ में जुटी हुई है। जिले की नूराबाद थाना पुलिस संदिग्ध वाहनों को पकडऩे के लिये तलाशी अभियान संचालित कर रही थी। ग्वालियर की तरफ से दिल्ली से पंजीकृत एक लग्जरी वाहन में एक युवती सहित दो युवक संदिग्ध अवस्था में दिखे। पुलिस ने इस वाहन को रोकने का प्रयास किया। चालक वाहन को मुरैना की तरफ भगाने लगा। कुछ दूरी पर जाकर कार को छोडक़र तीनों भागने लगे। पुलिस ने कार जब्त कर तीनों को जंगल में तलाश किया। आज दोपहर तक तीनों आरोपियों को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। मादक पदार्थ तस्करों ने पुलिस का संदेह दूर करने के लिये युवतियों का उपयोग शुरू कर दिया है। नूराबाद पुलिस ने तीनों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved