img-fluid

राहुल की यात्रा में गिर गए दिग्विजय सिंह

November 26, 2022

इंदौर। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (bhaarat jodo yaatra) का मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज चौथा दिन है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही यात्रा आज ओमकारेश्वर (Omkareshwar) से इंदौर की ओर चल रही है. आज यात्रा में हुए टी-ब्रेक के दौरान धक्का-मुक्की हो गई. इसमें सीनियर नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) गिर गए. वहां मौजूद समर्थकों ने उन्हें सहारा देकर उठाया.


भारत जोड़ो यात्रा में भारी संख्या में कांग्रेस समर्थक (congress supporter) मौजूद हैं. आज जब टी-ब्रेक हुआ तो वहां मौजूद लोगों में धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें सीनियर नेता दिग्विजय सिंह गिर गए, वहां मौजूद उनके समर्थकों ने उन्हें उठाया. हालांकि उन्हें इस दौरान कोई गंभीर चोट नहीं आई और बाद में वह राहुल गांधी के साथ चलते हुए नजर आए. अब यात्रा ओमकारेश्वर से इंदौर की ओर बढ़ रही है. आज इस यात्रा में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) मौजूद नहीं हैं.

दिल्ली लौटीं प्रियंका गांधी, राजस्थान में होंगी शामिल
एक निजी मीडिया संस्‍थान से बात करते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) ने बताया कि अब प्रियंका गांधी दिल्ली वापस लौट गईं हैं. वह राजस्थान में यात्रा में शामिल होंगी. प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे के साथ यात्रा में शामिल हुईं थीं. वहीं राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) की टिप्पणी को लेकर कमलनाथ ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसकी वजह बीजेपी वाले नेता बौखला गए हैं. अभी तो वो लोग राहुल जी के जूतों के बारे में भी बात करेंगे.

स्मृति ईरानी ने किया था राहुल पर ट्वीट
बता दें कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के ओमकारेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना और फिर बाद में आरती में शामिल होने पर टिप्पणी की थी. ईरानी ने एक ट्वीट के जरिए राहुल गांधी की आरती करते हुए उल्टी फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था, “अब ठीक है. ॐ नमः शिवाय.”

Share:

  • इंदौर में दुर्लभ प्रजाति के कछुए के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

    Sat Nov 26 , 2022
    इंदौर। मध्‍यप्रदेश के इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दुर्लभ प्रजाति के कछुओं (rare species of turtles) की तस्करी करने के मामले में दो अरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इंदौर क्राइम ब्रांच (Crime Branch) और वन विभाग ने दोनों आरोपियों के कब्जे से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved