
इन्दौर। पिछले कई दिनों से राजबाड़ा और उसके आसपास के बाजारों में लग रहे जाम को देखते हुए यातायात पुलिस ने आज से राजबाड़ा क्षेत्र में ई-रिक्शा और ऑटो पर प्रतिबंध लगा दिया है, साथ ही यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है, ताकि फिर से जाम की नौबत नहीं आए।
कल देर शाम क्षेत्र का अधिकारियों ने निरीक्षण किया था और व्यापारियों के साथ-साथ वहां तैनात पुलिस अधिकारियों और जवानों से फीडबैक लिया था। जाम लगने का मुख्य कारण कृष्णपुरा छत्री और राजबाड़ा पहुंचने के आसपास के मुख्य मार्गों पर खड़ी रहने वाली ऑटो और ई-रिक्शा हैं, जिनके कारण सर्वाधिक स्थिति बिगड़ती है।
सवारियों के लिए बीच सडक़ पर रोकी गई रिक्शाएं यातायात का कबाड़ा करती हैं। अब आज से पहले दौर में राजबाड़ा क्षेत्र में ई-रिक्शा और ऑटोरिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और अतिरिक्त पुलिसकर्मी उक्त क्षेत्र में तैनात रहेंगे। दीपावली के पूर्व राजबाड़ा, पीपली बाजार, जवाहर मार्ग, सीतला माता बाजार, मारोठिया और उसके आसपास बड़ी संख्या में अन्य शहरों और ग्रामीण इलाकों से खरीदारी के लिए लोग पहुंचते हैं। एडिशनल डीसीपी यातायात संतोष कुमार कौल ने बताया कि करवाचौथ और दीपावली के चलते क्षेत्र में हर दिन भीड़ बढ़ रही है। महिलाओं को परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा। ई-रिक्शा और ऑटो भी क्षेत्र में प्रवेश न करें, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved