img-fluid

E-Vehicle भी कर दिए जाएंगे स्‍क्रैप, जानिए कितने साल तक चला पाएंगे

September 28, 2021

नई दिल्‍ली। देश में पर्यावरण प्रदूषण (Air Pollution) को कम करने के लिए पेट्रोल-डीजल वाहनों के बजाय इलेक्ट्रिक व्‍हीकल (E-Vehicles) को बेहतर विकल्‍प माना रहा है। इसके लिए केंद्र समेत तमाम राज्‍य सरकारें ई-वाहन को लेकर नई-नई योजनाएं और नीतियां भी लेकर आ रही हैं. ई-वाहन खरीदने के लिए लोगों को प्रोत्‍साहन राशि के साथ ही कर्ज की सुविधा और छूट भी दी जा रही है. इससे लोग इलेक्ट्रिक व्‍हीकल (Electric Vehicle) खरीदने के लिए उत्‍साहित नजर आ रहे हैं.



 

अगर आप भी ई-वाहन खरीदने जा रहे हैं तो जान लें कि इनकी उम्र कितनी होगी? आसान शब्‍दों में कहें तो यह जानना जरूरी है कि ई-वाहनों को कितने साल तक सड़क पर चलाने के बाद स्‍क्रैप (E-Vehicle Scrappage) किया जाएगा।

केंद्र ने नई व्‍हीकल स्‍क्रैपेज पॉलिसी में बनाईं नई नीतियां
सरकार ने पेट्रोल वाहनों (Petrol Vehicles) के लिए 15 और डीजल वाहनों (Diesel Vehicles) के लिए 20 साल की समयसीमा तय की है. हाल में केंद्र की नई व्‍हीकल स्‍क्रैपेज पॉलिसी (Vehicle Scrappage Policy) में पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों के कबाड़ में शामिल करने को लेकर नई नीतियां बनाई गई हैं. पॉलिसी के मुताबिक, पेट्रोल-डीजल की 15 और 20 साल पुरानी गाड़ियों को स्‍क्रैप (Scrape) कर दिया जाएगा. व्‍यावसायिक वाहन (Commercial Vehicle) को 15 साल और निजी कार को 20 साल के बाद कबाड़ में डाल दिया जाएगा।

Share:

  • Joe Biden ने लगवाया Booster Dose, कहा- वैक्सीन नहीं लेने वाले US को पहुंचा रहे नुकसान

    Tue Sep 28 , 2021
    वॉशिंगटन। अमेरिका (USA) में कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ बूस्टर डोज (Covid-10 Booster Dose) लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने भी सोमवार को तीसरी खुराक प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने वैक्सीन लेने से इनकार कर रहे नागरिकों को भी फटकार लगाई और कहा कि वे अमेरिका को नुकसान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved