img-fluid

पहले कहा NO, अब अपने नागरिकों को वापस बुला रहा पाकिस्तान, खोला दिया बॉर्डर

May 02, 2025

डेस्क: पाकिस्तान ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह पहलगाम में आतंकवादी हमले के मद्दनेजर पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने के भारत के फैसले के कारण वहां फंसे अपने नागरिकों के लिए वाघा सीमा के इस्तेमाल की अनुमति देना जारी रखेगा ताकि वे अपने देश लौट सकें. भारत में अमृतसर और पाकिस्तान में लाहौर के पास स्थित अटारी-वाघा सीमा 30 अप्रैल तक खुली थी. इसे गुरुवार को बंद कर दिया गया.

भारत सरकार द्वारा तय की गई समयसीमा समाप्त हो जाने के बाद गुरुवार को करीब 70 पाकिस्तानी नागरिक अटारी सीमा पर कथित रूप से फंसे रह गए. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देते हुए इस बात को स्वीकार किया कि बच्चों सहित पाकिस्तानी नागरिकों के भारत में अटारी सीमा पर फंसे होने की रिपोर्ट हैं.


मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमें मीडिया में आई उन खबरों की जानकारी है जिनमें कहा गया है कि कुछ पाकिस्तानी नागरिक अटारी में फंसे हुए हैं. अगर भारतीय अधिकारी हमारे नागरिकों को अपनी सीमा पार करने की अनुमति देते हैं तो हम उन्हें स्वीकार करने के लिए तैयार हैं.’’

प्रवक्ता ने कहा कि लौटने के इच्छुक पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भविष्य में भी वाघा सीमा खुली रहेगी. विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने के भारत के फैसले की आलोचना की. उन्होंने चिकित्सकीय उपचार में बाधा पैदा होने एवं लोगों के अपने परिवारों से जुदा होने का हवाला देते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने का भारत का फैसला गंभीर मानवीय चुनौतियां पैदा कर रहा है.’’

Share:

  • जातीय जनगणना के ऐलान पर कांग्रेस मना रही 'जीत' का जश्न, जीतू पटवारी ने किया ये ऐलान

    Fri May 2 , 2025
    भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) कमेटी ने ऐलान किया है कि 2 मई से 3 मई तक मध्यप्रदेश के सभी जिलों और संभागों में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. इन प्रेस वार्ताओं के माध्यम से कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार (BJP Goverment) द्वारा हाल ही में स्वीकार की गई जातिगत जनगणना (Caste Census) की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved