img-fluid

पहले कपड़े पहनती थीं… महिलाओं को लेकर फिसली नीतीश कुमार की जुबान

January 18, 2025

बेगूसराय: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरे चरण की प्रगति यात्रा पर आज बेगूसराय पहुंचे हैं. यहां उन्होंने जनता से बातचीत की. इसी दौरान उन्होंने महिलाओं को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया, जिसके बाद एक बार फिर विवाद छिड़ गया है.

जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान उन्होंने पूछा कि पहले लड़कियां कपड़ा पहनती थी जी? अब कितना बढ़िया हो गया है. सब कितना अच्छा पहन रही हैं और बोलती है कितना बढ़िया हैं. पहले यह बात नहीं बोल पाती थी. अब बहुत अच्छा हो गया है. अब कितना अच्छा लग रहा है. जब महिलाएं बढ़िया कपड़ा पहनकर कार्यक्रम में उपस्थित हो रही हैं.


नीतीश के इस बयान को लेकर अब कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. लोग नीतीश के इस बयान पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. लोगों की माने तो एक मुख्यमंत्री को इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए. पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए अपनी बात रखनी चाहिए. जिससे किसी भी भावनाएं आहत न हों. अब देखना हो कि नीतीश अपने इस बयान का काउंटर कैसे करते हैं.

Share:

  • आखिर कौन पी गया 95 सिगरेट, दुकानदार ने की थी शिकायत; अब जांच में अफसर ही निकले ‘चोर’

    Sat Jan 18 , 2025
    कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक दुकानदार पर पुलिस की टीम ने छापा मारा. छापेमारी में पुलिस ने 100 ई-सिगरेट बरामद की. इस छापे से दुकानदार डर गया. फिर दो दरोगा और कांस्टेबल ने उसे धमकाया और रिश्वत की डिमांड की. जब दुकानदार ने इनकी डिमांड पूरी कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved