
मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार में सुबह शुरुआती गिरावट के बाद पूरे दिन सपाट कारोबार रहा और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 9.71 अंक ऊपर 46263.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.07 फीसदी (9.70 अंक) की तेजी 13,567.85 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआत में बड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन गिरावट से उबरते हुए शेयर बाजार के दोनों सूचकांक मामूली बढ़त के साथ नए उच्चस्तर पर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 9.71 अंक यानी 0.02 प्रतिशत बढ़कर 46,263.17 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नया रिकॉर्ड उच्च स्तर है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.70 अंक यानी 0.05 प्रतिशत के लाभ से 13,567.85 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे अधिक करीब पांच प्रतिशत चढ़ गया।
बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, टीसीएस और आईटीसी के शेयरों में गिरावट रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved