
इन्दौर। कांग्रेसियों (Congressman) ने आज वैलेंटाइन-डे (Valentine’s Day) अनूठे ढंग से मनाया और सुबह-सुबह ही राऊ और तेजाजी नगर बायपास पर अपने खेतों में काम कर रहे किसानों (farmer) के साथ उन्होने वैलेंटाइन-डे मनाया। किसानों को कांग्रेसियों ने गुलाब की कलियां भेंट की और अपने साथ लाए चाय-नाश्ता भी उनके साथ किया।
किसान बिल ( Kisan Bill) के विरोध में और दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कांग्रेसी ने आज वैलेंटाइन-डे (Valentine’s Day) किसानों के साथ मनाया। कराब 7 बजे कांग्रेस के कार्यकर्ता शहर कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष हिमांशु यावद के नेतृत्व में राऊ और तेजाजी नगर बायपास के खेतों में पहुंचे और खेतों में काम कर रहे किसानों को गुलाब की कलियां भेंट की। कांग्रेसी अपने साथ कचोरी, समोसा और पोहे के साथ चाय भी लेकर गए थे और किसानों के साथ ही उन्होने खेतों में नाश्ता भी किया। किसानों को वैलेंटाइन-डे की बधाई दी और किसान बिल की खामियों से उन्हेंं अवगत कराया। किसानों ने भी अपनी समस्या बताई और कहा कि हमारी फसलें खराब हो गई ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved