
आइसलैंड: उत्तर पश्चिम यूरोप के देश आइसलैंड में पिछले 24 घंटों में 2,200 भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं. इसके बाद से पूरा देश दहशत में है. भूकंप के यह झटके (Earthquakes Tremors) आइसलैंड की राजधानी रेक्जाविक के आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए हैं. आइसलैंड मौसम विज्ञान कार्यालय (IMO) ने चेतावनी दी है कि यह इस बात संकेत है कि जल्द ज्वालामुखी विस्फोट हो सकता है.
एचटी में प्रकाशित खबर के मुताबिक आईएमओ ने कहा कि माउंट फाग्राडल्सफजाल के नीचे शाम करीब 4 बजे के आसपास झटके शुरू हुए थे. यह पर्वत एक ज्वालामुखी के ऊपर स्थित है जहां पिछले दो सालों में रेक्जेन्स प्रायद्वीप-आइसलैंड के दक्षिण-पश्चिमी सिरे पर दो विस्फोट हुए हैं.
एजेंसी ने कहा कि करीब 2,200 भूकंपों का पता लगाया गया है और सबसे बड़े भूकंप आइसलैंड के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में महसूस किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि अधिक भूकंपीय (Seismic) गतिविधि की आशंका है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved