img-fluid

हिमाचल में फिर हिली धरती, सुबह-सुबह 3.2 की तीव्रता से लगे भूकंप के झटके

January 14, 2023

शिमला (Shimla) । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा जिले और आसपास शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 5 बजकर 17 मिनट पर चंबा में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने कहा कि भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 22 किमी पूर्व में जमीन से 5 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप (earthquake) की तीव्रता कम होने के कारण इसकी वजह से अभी तक किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है। गौरतलब है कि नए साल की शुरुआत में अब तक कई बार हिमाचल प्रदेश की धरती पर भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए हैं।


हिमाचल में एक महीने में 7 बार आया भूकंप
हिमाचल में पिछले एक माह से लगातार भूकंप के झटके लगने से लोग दहशत में हैं। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अब तक करीब सात बार भूकंप आया है। हालांकि हर बार भूकंप की तीव्रता कम रहने से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। बार-बार लग रहे भूकंप के झटकों से प्रदेशवासियों में भय का माहौल है। पांच दिन पहले यानी 09 जनवरी को मंडी जिले में 2.5 तीव्रता के भूकंप के झटके लगे थे।

भूकंप के लिहाज से अतिसंवेदनशील जोन में है हिमाचल
हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन चार व पांच में शामिल है। भूविज्ञानी इस पर्वतीय राज्य में बड़े स्तर का भूकंप आने की आशंका जता चुके हैं। वर्ष 1905 में कांगड़ा और चम्बा जिलों में आए विनाशकारी भूकंप में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।

Share:

  • लालू यादव को बड़ा झटका, जमीन के बदले नौकरी घोटाले में केंद्र ने केस चलाने की दी मंजूरी

    Sat Jan 14 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और बिहार (bihaar) के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। केंद्र सरकार (central government) ने सीबीआई को जमीन के बदले नौकरी घोटाले में मुकदमा चलाने को मंजूरी दे दी है। इस मामले में जांच पहले से जारी है। केंद्रीय जांच एजेंसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved