
मुरैना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में मंदिर (Temple) के पास खुदाई चल रही थी. तभी वहां से जमीन में गढ़े 45 चांदी के सिक्के (Silver Coins) मिले. इन्हें देख गांव वालों की आंखें चौंधिया गईं. सूचना पर पुलिस व राजस्व विभाग (Revenue Department) के अधिकारी भी गांव में पहुंचे. उन्होंने फिर ग्रामीणों और मजदूरों की मौजूदगी में सिक्के जब्त कर उनकी जांच शुरू कर दी है.
घटना कैलारस तहसील के सागौरिया गांव की है. यहां बुधवार को मिट्टी की खुदाई के दौरान 500 ग्राम वजनी 45 चांदी के सिक्के मिले. जैसे ही ये खबर फैली गांव के बाकी लोग भी सिक्के देखने के लिए पहुंचे. फिर पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. पुलिस के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी भी गांव में पहुंचे. उन्होंने सभी सिक्कों को एकत्रित किया. फिर उन्हें जांच के लिए भेजा.
जानकारी के अनुसार सागौरिया के पूर्व सरपंच संतोषीलाल धाकड़ के पूर्वजों की जमीन पर मंदिर बना है, इसी मंदिर के नजदीक भराव करने मजदूर मिट्टी की खुदाई कर रहे थे। मिट्टी खोदते वक्त उन्हें चांदी जैसी धातु के 45 सिक्के मिले. संतोषीलाल धाकड़ ने बताया, सिक्के 25 पैसे के साइज के हैं और प्रत्येक सिक्कों का अनुमानित बजन 8 से 10 ग्राम है. सिक्कों का कुल वजन 500 ग्राम के करीब है, जिनके ऊपर उर्दू और फारसी में अक्षर अंकित हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved