img-fluid

मिट्टी के दीये विक्रय कर से मुक्त रहेंगे, दीपावली पर्व पर विक्रय संबंधी विशेष दिशा-निर्देश जारी

October 14, 2025
इंदौर। दीपावली पर्व (Diwali Festival) के अवसर पर कुम्हारों (Potters) द्वारा पारंपरिक रूप से मिट्टी के दीये (Earthen Lamps) बनाकर बाजारों में विक्रय के लिए लाने की परंपरा को देखते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा (Collector Shivam Verma) की पहल पर जिला प्रशासन (District Administration) द्वारा महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है।
एडीएम रोशन राय द्वारा जारी आदेशानुसार दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण और परंपरागत व्यवसाय को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मिट्टी के दीये के विक्रय में किसी प्रकार की बाधा न आए। ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत क्षेत्र में किसी भी तरह का कर वसूल नहीं किया जाये, इसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

आदेश में संबंधित सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि ग्रामीणों व कुम्हारों को मिट्टी के दीये बाजारों में बेचने के लिए किसी भी प्रकार की रोक-टोक न हो। साथ ही पर्यावरणीय दृष्टिकोण से अनुकूल इन पारंपरिक दीयों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए आमजन को प्रेरित करने की बात भी कही गई है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश की प्रतियां पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत, नगर निगम, उप पुलिस अधीक्षक, जनपद पंचायतों सहित सभी संबंधित विभागों को भेजी गई हैं ताकि निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा सके।
प्रशासन ने अपील की है कि नागरिक अधिक से अधिक पारंपरिक गोबर एवं मिट्टी के दीयों का उपयोग करें, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ स्थानीय कारीगरों को भी लाभ मिल सकें।

Share:

  • बिहार में 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद आया BJP का रिएक्शन

    Tue Oct 14 , 2025
    नई दिल्ली: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के लिए भाजपा (BJP) ने आज पहली उम्मीदवार सूची (First Candidate List) जारी की, जिसमें 71 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है. बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने इस अवसर पर कहा कि NDA सभी 243 सीटों पर प्रभावी ढंग से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved