
सैन जोस (San Jose)। मध्य अमेरिकी देश (Central American country) कोस्टा रिका (Costa Rica) और पनामा (Panama coast) में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी (Intensity Richter scale measured 6.4) गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, कोस्टा रिका की राजधानी सैन जोस में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। जिसका केंद्र 31 किमी की गहराई में था। फिलहाल भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
वहीं, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, मंगलवार को पनामा के तट पर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि भूकंप से नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। भूकंप का केंद्र चिरिकि प्रांत में बोका चीका से लगभग 72 किलोमीटर दक्षिण में था, जिसके झटके पड़ोसी देश कोस्टा रिका की राजधानी सैन जोस में भी महसूस किए गए। राष्ट्रीय आपातकालीन आयोग ने कहा कि कोस्टा रिका में भी भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पनामा में भूकंप के झटकों के कारण स्थानीय फुटबॉल मैच के दौरान एक खिलाड़ी जमीन पर गिर गया। इसका वीडियो में टीवी पर प्रसारित किया गया है। मैदान पर कंपन और स्टेडियम की बत्तियां बुझने के कारण खेल को रोकना पड़ गया था। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई में था। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कहा कि भूकंप के बाद सूनामी का कोई खतरा नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved