
मिंडानाओ (Mindanao)। फिलीपींस (Philippines) में भूकंप (Strong Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक फिलीपींस के मिंडानाओ में आये इस शक्तिशाली भूकंप की तीव्रता 7.6 (Powerful earthquake intensity 7.6) मापी गई है। मिंडानाओ में शक्तिशाली भूकंप रात 10 बजकर 37 मिनट पर आया। इसका केंद्र सतह से 32 किलोमीटर (20 मील) की गहराई में था। हालांकि जान माल के नुकसान की कोई सूचना अभी नहीं है।
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र के अनुसार, दक्षिणी फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई। सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप की तीव्रता और स्थान को देखते हुए दक्षिणी फिलीपींस और इंडोनेशिया, पलाऊ और मलेशिया के कुछ हिस्सों में सुनामी आने की आशंका है।
देश की एक सरकारी एजेंसी ने मिंडानाओ के पूर्वी तट पर सुरिगाओ डेल सुर और दावो ओरिएंटल प्रांतों के लोगों को तुरंत ऊपरी इलाकों में जाने की सलाह दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved