
काबुल (Kabul)। अफगानिस्तान (Afghanistan) में शनिवार रात भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) ने बताया कि अफगानिस्तान के फैजाबाद (Faizabad) से 328 किमी पूर्व में 4.5 तीव्रता का भूकंप (4.5 magnitude earthquake) आया, जिसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था।
अफगानिस्तान में बीते एक महीने में कई बार भूकंप आ चुका है। पिछले हफ्ते ही अफगानिस्तान में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया था। अक्तूबर महीने की शुरुआत हेरात प्रांत में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप से 4,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। और हजारों घर तबाह हो गए थे। भूकंप के शक्तिशाली झटकों ने हेरात और आसपास के इलाकों को झकझोर दिया था।
पाक से हटाए अफगानों की मदद करें निजी क्षेत्र : तालिबान
तालिबान ने शनिवार को अफगानिस्तान के निजी क्षेत्र से अपील की है कि वह पाकिस्तान के सामूहिक निर्वासन अभियान से पलायन कर रहे लोगों की मदद करें। उधर, पाकिस्तान ने सभी विदेशियों की गिरफ्तारी व निष्कासन की गति बढ़ा दी है। उन्हें जबरन देश से निकाला जा रहा है और क्रूरता के साथ उनके घर तोड़े जा रहे हैं। न चाहते हुए भी हजारों अफगानिस्तानी नागरिकों को आशियाने छोड़ने पड़ रहे हैं। काबुल में वाणिज्य-उद्योग मंत्रालय ने अफगानिस्तान के निजी क्षेत्र से ऐसे लोगों की आगे बढ़कर मदद करने का आग्रह किया, क्योंकि पाकिस्तान से जबरन निकाले गए लोग जीवन की सबसे खराब स्थिति का सामना कर रहे हैं।
मस्क ने एक्स पर लॉन्च किया एआई चैटबोट ‘ग्रोक’
एक्स के मालिक एलन मस्क ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रीमियम सब्सक्राइबर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित चैटबोट के इस्तेमाल का मौका पहले दिया जाएगा। मस्क ने एक्स पर कहा कि शनिवार से चुने हुए यूजर एआई चैटबोट ‘ग्रोक’ का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया, एक्स एआई अपना पहला एआई चैटबोट चुनिंदा समूह के लिए जारी कर रहा है, जो कई मामलों में, मौजूदा चैटबोट से बेहतर है। प्रीमियम यूजर दूसरों की तुलना में कई तरह की सुविधाएं पाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved