img-fluid

Earthquake: तिब्बत में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.2 रही तीव्रता

April 03, 2023

झिजेंग (Xinjiang)। दक्षिणी तिब्बत (southern Tibet) के झिंजेंग क्षेत्र (Xinjiang region) में भूकंप के झटके (Earthquake tremors) महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) (National Center for Seismology (NCS)) के मुताबिक, भूकंप के झटके रात लगभग एक बजे महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 (Earthquake intensity 4.2) मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की है। भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई के साथ 33.54 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 84.41 डिग्री पूर्वी देशांतर पर निर्धारित किया गया।


कैसे आता है भूकंप?
भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैं जो लगातार घूमती रहती हैं। जब ये प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं।

भूकंप की तीव्रता
रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है और यह भूकंप महसूस नहीं किए जाते। रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप दुनियाभर में रोजाना दर्ज किए जाते हैं। इसी तरह 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है। ऐसे 1,000 भूकंप प्रतिदिन आते हैं इसे भी सामान्य तौर पर हम महसूस नहीं करते। वेरी लाइट कैटेगरी के भूकंप 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले होते हैं, जो एक साल में 49,000 बार दर्ज किए जाते हैं। इन्हें महसूस तो किया जाता है लेकिन शायद ही इनसे कोई नुकसान पहुंचता है।

लाइट कैटेगरी के भूकंप 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले होते हैं जो पूरी दुनिया में एक साल में करीब 6,200 बार रिक्टर स्केल पर दर्ज किए जाते हैं। इन झटकों को महसूस किया जाता है और इनसे घर के सामान हिलते नजर आते हैं। हालांकि इनसे न के बराबर ही नुकसान होता है।

Share:

  • भाईचारा तोड़ने की हर कोशिश का जबाव देंगे, बिहार के डिप्‍टी सीएम ने RSS- BJP पर कसा तंज

    Mon Apr 3 , 2023
    पटना (Patna)। बिहार के कई जिलों में रामनवमी जुलूस (Ram Navami Procession) के बाद हिंसा की आग भड़की। गोलीबारी, बम विस्फोट, आगजनी और पत्थरबाजी (arson and stone pelting) की घटनाओं से कानून व्यवस्था और सामाजिक सौदार्द्र का बड़ा नुकसान हुआ। इस संवेदनशील मसले पर राजनीति भी तेज हो गई है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved