img-fluid

दिल्ली-NCR में भूकंप,10 सेकंड तक हिलती रही धरती, लोग घरों-दफ्तरों से निकलकर भागे

July 10, 2025

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में गुरुवार सुबह बारिश (Rain) के बीच भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके करीब 10 सेकंड (10 seconds) तक महसूस किए गए.

भूकंप के झटके सुबह 9.04 बजे महसूस किए गए. ये झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार और सोनीपत में भी महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर बताया जा रहा है. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 रही. भूकंप के झटकों से डरकर लोग घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर भागे.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप में अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है. हम सभी दिल्लीवासियों की कुशलता की कामना करते हैं.


दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर सभी के सुरक्षित होने की उम्मीद की. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भूकंप के बाद सभी सुरक्षित होंगे. सभी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.

बता दें कि धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं. एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं. भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं. जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं.

रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल 1 से 9 तक होती है. भूकंप की तीव्रता को उसके केंद्र यानी एपिसेंटर से नापा जाता है. यानी उस केंद्र से निकलने वाली ऊर्जा को इसी स्केल पर मापा जाता है. 1 यानी कम तीव्रता की ऊर्जा निकल रही है. 9 यानी सबसे ज्यादा. बेहद भयावह और तबाही वाली लहर. ये दूर जाते-जाते कमजोर होती जाती हैं. अगर रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7 दिखती है तो उसके आसपास के 40 किलोमीटर के दायरे में तेज झटका होता है.

Share:

  • दिल्ली में भी यूपी की तरह सावन के दौरान कांवड़ रूट पर बंद रहेंगी मीट-मछली की दुकानें

    Thu Jul 10 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्ली सरकार (Delhi Government) और नगर निगम (Municipal council) ने सावन के दौरान कांवड़ रूट (Kanwar Route) पर पड़ने वालीं मीट और मछली की दुकानों (Meat and fish shops) को बंद करने का फैसला किया है। 11 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। कांवड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved