
टोक्यो: जापान (Japan) के किरिशिमा पर्वत श्रृंखला में स्थित शिनमोएडके ज्वालामुखी (Shinmoedake Volcano) में रविवार सुबह करीब 5:23 बजे एक शक्तिशाली विस्फोट (Explosion) हुआ. इस विस्फोट से 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई तक राख का गुबार उठा. इससे पहले जापान के पड़ोस में मौजूद रूस (Russia) के कुरिल द्वीप पर भूकंप (Earthquake) के झटके लगे थे. कागोशिमा और मियाजाकी प्रांतों की सीमा पर स्थित यह ज्वालामुखी 27 जून से रुक-रुक कर फट रहा है. जापान के प्रसारक एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को हुए विस्फोट से निकली राख उत्तर-पूर्व की ओर बह रही है और यह मियाजाकी प्रांत के तकानाबे तक पहुंच सकती है.
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने चेतावनी दी है कि मियाजाकी प्रांत के कोबायाशी और ताकाहारू तथा कागोशिमा प्रांत के किरिशिमा में मध्यम स्तर की राख गिरने की संभावना है. जेएमए के अनुसार, छोटी ज्वालामुखी चट्टानें क्रेटर के उत्तर-पूर्व में लगभग 14 किलोमीटर की दूरी तक गिर सकती हैं. एजेंसी ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. ज्वालामुखी के क्रेटर से 3 किलोमीटर के दायरे में बड़े ज्वालामुखी चट्टानों और 2 किलोमीटर के दायरे में गर्म राख के प्रवाह से सावधान रहने को कहा गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved