img-fluid

रूस में आया भूकंप और पड़ोसी जापान में फटा ज्वालामुखी, 3 किलोमीटर ऊपर तक फैली राख

August 10, 2025

टोक्यो: जापान (Japan) के किरिशिमा पर्वत श्रृंखला में स्थित शिनमोएडके ज्वालामुखी (Shinmoedake Volcano) में रविवार सुबह करीब 5:23 बजे एक शक्तिशाली विस्फोट (Explosion) हुआ. इस विस्फोट से 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई तक राख का गुबार उठा. इससे पहले जापान के पड़ोस में मौजूद रूस (Russia) के कुरिल द्वीप पर भूकंप (Earthquake) के झटके लगे थे. कागोशिमा और मियाजाकी प्रांतों की सीमा पर स्थित यह ज्वालामुखी 27 जून से रुक-रुक कर फट रहा है. जापान के प्रसारक एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को हुए विस्फोट से निकली राख उत्तर-पूर्व की ओर बह रही है और यह मियाजाकी प्रांत के तकानाबे तक पहुंच सकती है.


जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने चेतावनी दी है कि मियाजाकी प्रांत के कोबायाशी और ताकाहारू तथा कागोशिमा प्रांत के किरिशिमा में मध्यम स्तर की राख गिरने की संभावना है. जेएमए के अनुसार, छोटी ज्वालामुखी चट्टानें क्रेटर के उत्तर-पूर्व में लगभग 14 किलोमीटर की दूरी तक गिर सकती हैं. एजेंसी ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. ज्वालामुखी के क्रेटर से 3 किलोमीटर के दायरे में बड़े ज्वालामुखी चट्टानों और 2 किलोमीटर के दायरे में गर्म राख के प्रवाह से सावधान रहने को कहा गया है.

Share:

  • पति ने लगाए कमरे में CCTV कैमरे, तो बाथरूम में माइक्रोफोन; HC ने क्रूरता के आधार पर मंजूर किया तलाक

    Sun Aug 10 , 2025
    अहमदाबाद: गुजरात हाईकोर्ट (Gujrat High Court) ने एक अहम फैसले में मुंबई (Mumbai) के एक पायलट (Pilot) को आदेश दिया है कि वह अपनी पत्नी (Wife)  को आजीवन 1 लाख रुपये प्रति माह स्थायी भरण-पोषण (Permanent Alimony) के रूप में दे. कोर्ट ने यह फैसला पति (Husband) द्वारा की गई क्रूरता (Cruelty) के आधार पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved