
ब्यूनस आयर्स। दक्षिण अटलांटिक सागर (South Atlantic Ocean) में बृहस्पतिवार देर रात 7.5 तीव्रता के तेज भूकंप (Strong Earthquake) से खलबली मच गई। झटका इतना जबरदस्त था कि लोग दहशत में आ गए। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (Geological Survey Department) ने दक्षिण अटलांटिक सागर में भीषण भूकंप की यह जानकारी जारी की है।
भूकंप की भयावहता को देखते हुए चिली के अधिकारियों ने अंटार्कटिका के कुछ हिस्सों में सुनामी की आशंका का पता लगाया है। इसके चलते क्षेत्रीय लोगों को सतर्क रहने के लिए परामर्श जारी किया। हालांकि दक्षिण अटलांटिक सागर के निकट स्थित दो देशों चिली और अर्जेंटीना में लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर भेजने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार रात करीब 11 बजकर 16 मिनट पर अर्जेंटीना के दक्षिण पूर्व में 710 किलोमीटर दूर उशुआइया के पास ड्रेक पैसेज में आया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved