
उदलगुरी: पूर्वोत्तर भारत में रविवार की शाम को धरती अचानक हिल गई. असम (Assam) के उदलगुरी जिले में 5.8 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया, जिसने लोगों को दहशत में डाल दिया. इसी दौरान असम के नागांव जिले के एक अस्पताल (Hospital) में मौजूद नर्सों (Nurse) ने अपनी बहादुरी से नवजात शिशुओं (Newborn Babies) की जान बचाई. तेज झटकों के बीच भी उन्होंने बच्चों को सुरक्षित रखने में एक पल की भी देर नहीं की. भूकंप के झटकों के बीच जब सब कुछ हिलने लगा तो ऐसे में नर्सों ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए सबसे पहले बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान दिया.
भूकंप के दौरान अस्पताल का माहौल ज्यादा संवेदनशील था क्योंकि वहां कई नवजात शिशु भर्ती थे. भूकंप के झटके लगते ही वार्ड में मौजूद नर्सों ने तुरंत समझदारी दिखई और बच्चों के पालनों को कसकर पकड़ लिया ताकि कोई भी हादसा न हो. एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो नर्सें नवजात शिशुओं को संभाल रही हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार खड़ी हैं. उनकी इस हिम्मत की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved