
सैंटियागो। हाल ही में थाईलैंड और म्यांमार (Thailand and Myanmar) में तबाही मचाने के बाद शुक्रवार को साउथ अमेरिका (South America) के कई देशों में जोरदार भूकंप (Earthquake ) के झटके महसूस किए गए हैं। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया है कि शुक्रवार को चिली (Chile) और अर्जेंटीना ( Argentina) के दक्षिणी तटों पर 7.4 तीव्रता का भूकंप (Earthquake of 7.4 magnitude) आया। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के उशुआइया से 219 किलोमीटर दक्षिण में समुद्र के नीचे था। वहीं केंद्र केप हॉर्न और अंटार्कटिका के बीच महज 10 किमी की गहराई पर होने की वजह से आस-पास के इलाकों में सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
चिली के अधिकारियों ने देश के सुदूर दक्षिण के पूरे तटीय भाग को खाली करने का आदेश जारी कर दिया है। चिली की राष्ट्रीय आपदा निवारण और प्रतिक्रिया सेवा ने कहा है कि देश के दक्षिणी सिरे पर मैगलन क्षेत्र के तटीय क्षेत्र को सुनामी के जोखिम के कारण खाली कराया जा रहा है। चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने भी जनता से मैगलन क्षेत्र के तटीय क्षेत्र को खाली करने का आग्रह किया।
राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने सेनाप्रेड आपातकालीन सेवा से अलर्ट के बाद एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “हम मैगलन क्षेत्र में तटीय क्षेत्र को खाली करने की अपील करते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे कई वीडियो में कई इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल नजर आ रहा है। इसमें अधिकारी लोगों को शांत तरीके से खाली कराते हुए भी नजर आ रहे हैं।
इस बीच चिली की हाइड्रोग्राफिक और ओशनोग्राफिक सेवा (SHOA) का अनुमान है कि आने वाले घंटों में लहरें अंटार्कटिका और चिली के सुदूर दक्षिण में शहरों में ठिकानों तक पहुंच जाएंगी। वहीं चिली में स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय लोगों को एहतियात के तौर पर समुद्र तल से 30 मीटर ऊपर सुरक्षित क्षेत्रों में जाने के लिए कहा जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved