
भोपाल। एमपी (MP) के खंडवा, खरगौन (Khandwa, Khargone) और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार रात को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 (Earthquake intensity 3.8) मापी गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार को रात 9.57 बजे खंडवा समेत अहमदपुर, खैगांव और सुरगांव में भूकंप के झटके महसूस किए गए। तीव्रता कम होने से हल्का कंपन महसूस हुआ। लेकिन लोग दहशत में आ गए। कहीं से कोई नुकसानी की खबर नहीं है।
महाराष्ट्र-एमपी के बॉर्डर पर था केंद्र
मौसम विज्ञानी के अनुसार, रात 9.57 बजे खंडवा जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर भूकंप महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र महाराष्ट्र में बताया जाता है। भूकंप का केंद्र महाराष्ट्र के अमरावती जिले में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। खंडवा के पंधाना स्थित भूकंप मापी केंद्र पर इस अर्थक्वेक की तीव्रता 3.8 मापी गई।
इन इलाकों में झटके
अधिकारियों के अनुसार, खंडवा जिले के पंधाना ब्लॉक में कोहदड, बोरगांव, रुस्तमपुर समेत कई गांवों में भूकंप के झटके महसूस हुए। बुरहानपुर जिले के नेपानगर क्षेत्र में भी लोगों को भूकंप का झटका महसूस हुआ। भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
ये वजहें भी हो सकती हैं जिम्मेदार
मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि हाल के दिनों महाराष्ट्र में हुई भारी बारिश भी इस भूकंप की वजह हो सकती है। पानी के भीतर की परतों में जाने की वजह से बने एयर मूवमेंट के कारण चट्टानों में हुई हलचल भी इस भूकंप का कारण हो सकता है। मानसून की सक्रियता और जमीन के तापमान में बदलाव भी इसकी एक वजह हो सकता है।
कराची में दो दिनों में 21 भूकंप
यदि दुनिया की बात करें तो पाकिस्तान में भूकंप इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है। पाकिस्तान के कराची में बीते दो दिनों के दौरान हल्की तीव्रता के कम से कम 21 भूकंप महसूस किए गए हैं। कराची और उसके आसपास क्षेत्रों में रविवार रात से आए भूकंपों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.1 से 3.6 के बीच रिकॉर्ड की गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved