img-fluid

चारधाम यात्रा के बीच उत्‍तराखंड में डोली धरती, चमोली और रुद्रप्रयाग में महसूस हुए भूकंप के झटके

May 04, 2023

चमोली: उत्तराखंड में एक बार फिर धरती के डोलने से लोग दहशत में आ गए. गुरुवार सुबह 9:52 बजे के करीब चमोली और रद्रप्रयाग जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर आ गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 बताई जा रही है. फिलहाल किसी भी तरह की जानमाल की क्षति की सूचना नहीं मिली है. आपदा कण्ट्रोल विभाग जिले से लगातार अपडेट ले रहा है.


बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा चल रही है. ऐसे में लाखों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री पहुंच रहे हैं. ऐसे में भूकंप के झटकों से स्थानीय लोगों के साथ ही श्रद्धालु भी दहशत में आ गए. गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है. प्रदेश के कई जिले भूकंप के नजरिये से जोन चार और पांच में आते हैं. यही वजह है कि अक्सर इन जिलों में भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं.

Share:

  • पाकिस्तान ने 12 साल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीती पहली वनडे सीरीज, बाबर आजम ने बनाए धांसू रिकॉर्ड

    Thu May 4 , 2023
    नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बुधवार, 3 मई को कराची में खेले गए तीसरे मैच में 26 रन की जीत के साथ 12 साल में न्यूजीलैंड पर अपनी पहली वनडे सीरीज जीत हासिल कर ली है. पाकिस्तान की इस खास जीत में कप्तान बाबर आजम ने भी अपने नाम धांसू रिकॉर्ड दर्ज कर लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved