img-fluid

उत्तरकाशी में महसूस किये गए भूकंप के झटके, तीव्रता 3.0 मापी गई

September 25, 2023

उत्तरकाशी (Uttarkashi) । उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी में आज (सोमवार) सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। जिला मुख्यालय समेत पुरोला, बड़कोट, मोरी में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक किसी भी प्रकार की अनहोनी की सूचना नहीं मिली है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि सभी तहसील थाना चौकियों से डेल्टा के माध्यम से दूरभाष से सूचना ली गई है, जिसमें भूकंप से कहीं भी जनहानि व पशु हानि नहीं हुई है ।


उत्तरकाशी में सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके
जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी में सोमवार की सुबह लगभग 8:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से जिले में किसी तरह के नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई है।

उत्तरकाशी में बीते 11 सितंबर को भी आया था भूकंप
बता दें कि बीते 11 सितंबर को भी उत्तरकाशी जनपद के तहसील पुरोला, बड़कोट, मोरी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। रात के समय लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.9 नापी गई थी। भूकंप के झटकों से ग्रामीणों की नींद खुली। भूकंप का केंद्र बड़कोट के निकट स्यालना के जंगल में रहा।

इससे पहले 29 अगस्त को भी आया था भूकंप
इससे पहले 29 अगस्त की देर शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 29 अगस्त को शाम के समय जिला मुख्यालय समेत आस-पास के इलाकों में लोगों ने भूकंप का अनुभव किया गया था, जिसके बाद लोग बचाव के लिए सतर्क हो गए थे। कुछ जगहों पर लोग घरों से बाहर भी निकल गए थे। हालांकि, उस दिन भी किसी भी प्रकार की अनहोनी की सूचना नहीं मिली।

Share:

  • एक-दूजे के हुए राघव-परिणीति, शादी की पहली तस्वीरें देख नहीं हटेगी आपकी नजर

    Mon Sep 25 , 2023
    डेस्क। आखिरकार वह शुभ घड़ी आ ही गई, जब सबकी चहेती अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के युवा सांसद राघव चड्ढा हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए। दोनों धूमधाम से आज यानी 24 सितंबर को पंजाबी रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस क्यूट कपल की शादी पिछले काफी समय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved