
पणजी। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रैंचाइजी एससी ईस्ट बंगाल ने आईएसएल के सातवें सीजन के बाकी बचे सत्र के लिए हैदराबाद एफसी के गोलकीपर सुब्रत पॉल के साथ करार किया है। सुब्रत, लोन पर ईस्ट बंगाल में शामिल हुए हैं।
34 साल के पॉल लीग के मौजूदा सातवें सीजन में हैदराबाद एफसी के लिए अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें दो क्लीन शीट है।
ईस्ट बंगाल में शामिल होने पर पॉल ने कहा, “मुझे रेड एंड गोल्ड रंग में टीम के महत्व के बारे में पता है और मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं और एससी ईस्ट बंगाल का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं मैदान पर उतरने और टीम की सफलता में मदद करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। मैं अपने साथियों के साथ जुड़ने और क्लब की हर तरह से मदद करने के लिए उत्सुक हूं।”
पॉल का ईस्ट बंगाल के साथ यह दूसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले वह 2008-09 सीजन में भी ईस्ट बंगाल से जुड़े थे, जहां उन्होंने टीम के साथ फेडरेशन कप जीता था।
गौरतलब है कि पॉल भारत की सीनियर टीम के लिए अब तक छह मैच खेल चुके हैं। वह आईएसएल में मुंबई सिटी, नॉर्थईस्ट युनाइटेड, जमशेदपुर एफसी और हैदराबाद एफसी का हिस्सा रह चुके हैं और 91 मैचों में 28 क्लीन शीट हासिल कर चुके हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved