img-fluid

सर्दी के मौसम में रोजाना खाएं एक टमाटर, शरीर को मिलेंगे कई सारे फायदे

December 24, 2025

नई दिल्ली। कच्चा टमाटर खाने (Eating raw tomatoes) से शरीर को कई सारे फायदे (Many benefits to the body) मिलते हैं. दरअसल, टमाटर (Tomatoes) विटामिन सी (Vitamin C) और एंटीऑक्सीडेंट (antioxidants) से भरपूर होता है. इसलिए सर्दियों में इसे खाने से शरीर को काफी ज्यादा फायदा मिलता है. सर्दियों में कच्चा टमाटर खाएंगे तो आपका शरीर हाइड्रेट रहता है. इससे शरीर को भरपूर मात्रा में मल्टीन्यूट्रीएंट्स मिलते हैं. सर्दियों में कच्चा टमाटर खाने से कई सारे फायदे मिलते हैं।


दिल के लिए है फायदेमंद
टमाटर में लाइकोपीन भरपूर मात्रा में होता है. इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट दिल की बीमारी के लिए काफी ज्यादा अच्छा होता है. यह 14 प्रतिशत दिल की बीमारी का खतरा कम करता है. यह ब्लड में कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स को कम करता है. साथ ही एचडीएल कोलेस्ट्रॉल को शरीर में बढ़ाता है. दिल की बीमारी का खतरा कम करता है.

डायबिटीज में फायदेमंद
डायबिटीज के मरीज को हर रोज 1 कच्चा टमाटर खाना चाहिए. टमाटर में पाए जाने वाले लाइकोपीन इंसुलिन सेल्स को बेहतर बनाती है. यह सेल्स को टूटने से बचाती है. यह शरीर के सूजन को भी कम करती है. शरीर की इम्युनिटी मजबूत होती है. टमाटर आपके शरीर के फाइबर मेटाबोलिक रेट को बढ़ाता है साथ ही डायबिटीज की बीमारी को कम करता है.

इम्युनिटी बूस्ट करने का काम करती है टमाटर
टमाटर के रस में विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है. साथ ही इसमें बीटा-कैरोटीन होता है जो आपकी इम्युनिटी को मजबूत करता है. एक रिसर्च में मुताबिक टमाटर इम्युनिटी के सेल्स को बढ़ाता है. यह कई सारी बीमारियों से बचाता है. इसमें नेचुरल किलर कोशिकाएं शामिल है जो वायरल को रोकती है.

कब्ज रोकने में है मददगार
टमाटर में भरपूर मात्रा में पोषण तत्व होते हैं. जिसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है. टमाटर में घुलनशील और अघुलनशील दोनों होते हैं जो कि मेटाबोलिज्म को तेज करता है और कब्ज की समस्या को कम करने में मदद करता है. इसलिए हर रोज एक 1 टमाटर खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है।

Share:

  • नाश्ते में रोजाना व्हाइट ब्रेड खाने वाले हो जाएं सतर्क

    Wed Dec 24 , 2025
    नई दिल्ली। लोगों के बिजी लाइफस्टाइल (lifestyle) की वजह से आजकल सुबह के नाश्ते में पराठों की जगह ब्रेड-बटर (bread-butter) ने ले ली है। मिनटों में तैयार हो जाने वाले इस नाश्ते को ज्यादातर वर्किंग लोग खाना पसंद करते हैं। लेकिन ऐसा करते समय क्या आप जानते हैं कि समय की बचत करने वाला वाइट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved