img-fluid

‘वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोपों पर सफाई दे EC’, हाई कोर्ट ने याचिका खारिज कर लगाया जुर्माना

September 10, 2025

डेस्क: मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) ने उस जनहित याचिका (Public Interest Litigation) को खारिज कर दिया है, जिसमें याचिकाकर्ता ने चुनाव आयोग (Election Commission) को निर्देश देने की मांग की थी कि वह 2024 के आम चुनावों में मतदाता सूची (Voter List) में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के आरोपों पर स्पष्टीकरण दे. ये आरोप विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाई गई थी. हाई कोर्ट ने आदेश में कहा, यह याचिका पूरी तरह से भ्रामक और आधारहीन है. अदालत ने साफ किया कि इसमें ठोस सामग्री का अभाव है. यह केवल कुछ मंचों पर लगाए गए आरोपों और प्रति-आरोपों पर आधारित है.


अदालत ने यह भी माना कि इस रूप में दायर याचिका अस्पष्ट है और इसमें पर्याप्त तथ्य व विवरण नहीं दिए गए हैं, इसलिए आयोग को अपना पक्ष स्पष्ट करने का निर्देश जारी नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए याचिकाकर्ता पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है , जिसे तमिलनाडु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को जमा कराना होगा. साथ ही अदालत ने यह स्पष्ट किया कि उसने इस मामले के मेरिट्स पर कोई राय नहीं दी है और चुनाव आयोग इन मुद्दों पर स्वतंत्र रूप से अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है.

Share:

  • ब्रह्मोस-NG भारत की नई पीढ़ी की मिसाइल टेस्टिंग के करीब, रूस की सेना में हो सकती है शामिल

    Wed Sep 10 , 2025
    नई दिल्ली: भारत (India) की सबसे ताकतवर सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस (Supersonic Cruise Missile Brahmos) अब और आधुनिक रूप लेने जा रही है. ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने उत्पादन क्षमता बढ़ाने और निर्यात को तेज करने की बड़ी तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक नई ब्रह्मोस-एनजी (Next Generation) मिसाइल 2026 तक टेस्टिंग चरण में पहुंच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved