
पटना। बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) 2025 को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) की टीम और सभी प्रमुख राजनीतिक दलों (Political Parties) के प्रतिनिधियों के बीच पटना (Patna) में बैठक हुई। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधु एवं चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी और बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के साथ बिहार के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ यह चर्चा हुई।
चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के बीच इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
- चुनाव आयोग ने कहा कि राजनैतिक दल जनतंत्र की आधारशिला हैं, सभी दलों को पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया के हर पड़ाव पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
- आयोग ने कहा कि चुनाव के पर्व को सौहार्द से मनाएं, मतदाताओं का सम्मान करें।
- आयोग ने आह्वान किया कि चुनाव की पारदर्शिता का अनुभव करें, हर बूथ पर राजनैतिक दल अपने पोलिंग एजेंट नामित करना न भूलें।
- राजनैतिक दलों ने चुनाव आयोग के मतदाता लिस्ट को अपडेट करने के लिये SIR के ऐतिहासिक, पारदर्शी और दृढ़ कदम उठाने के लिये धन्यवाद किया, और चुनावी प्रक्रिया के प्रति अपनी पूरी निष्ठा और विश्वास को दोहराया।
- राजनैतिक दलों ने मतदान केंद्र पर 1,200 मतदाताओं की अधिकतम संख्या निर्धारित करने के लिये आयोग का धन्यवाद किया।
- राजनैतिक दलों ने बिहार के मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये छठ पर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने की मांग की, और चुनाव को कम से कम चरणों में कराने का सुझाव दिया।
- चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में उठाए गए कई नए कदमों, जैसे पोस्टल वोटों की गिनती एवं फॉर्म 17C संबंधी प्रावधानों की व्यापक सराहना की गई।
- सभी दलों ने चुनाव आयोग पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और पूर्णत: पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग में पूरा विश्वास जताया।