img-fluid

‘ECI का अच्छा कदम, लेकिन कब तक मिलेगा डाटा’, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से फिर पूछा सवाल

June 09, 2025

नई दिल्ली। लोकसभा (Lok Sabha) में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को चुनाव आयोग (Election Commission) से पूछा कि वह महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) की मतदाता सूची कब तक उपलब्ध कराएगा? बता दें कि चुनाव आयोग ने कथित तौर पर हरियाणा और महाराष्ट्र के लिए 2009 से 2024 तक मतदाता सूची डेटा साझा करने का फैसला किया। एक्स पर एक पोस्ट में राहुल ने चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “मतदाता सूची सौंपने के लिए चुनाव आयोग द्वारा उठाया गया पहला अच्छा कदम है। क्या चुनाव आयोग सटीक तारीख की घोषणा कर सकता है, जब तक यह डेटा सौंप दिया जाएगा?”

बता दें कि राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट एक्स पर शेयर करते हुए यह सवाल किया है। स्क्रीनशॉट में दावा किया गया है कि निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2009 से 2024 तक हरियाणा और महाराष्ट्र के लिए मतदाता सूची का डेटा साझा करने का रास्ता साफ कर दिया है। इसमें कहा गया है कि निर्वाचन आयोग ने इससे पहले मौजूदा साल की शुरुआत में दिल्ली उच्च न्यायालय को इस संबंध में आश्वासन दिया था। हालांकि, कथित कदम को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है।


बता दें कि राहुल गांधी ने पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था। इस पर निर्वाचन निकाय के सूत्रों ने रविवार को कहा कि संवैधानिक निकाय केवल तभी जवाब देगा जब नेता प्रतिपक्ष इसे ऑफिसियली लिखेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि संपर्क बढ़ाने के तहत निर्वाचन आयोग ने सभी छह राष्ट्रीय दलों को अलग-अलग बातचीत के लिए आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा कि पांच दलों के नेता निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिले, लेकिन कांग्रेस ने 15 मई की बैठक रद्द कर दी थी।

हालांकि निर्वाचन आयोग के सूत्रों की ओर से महाराष्ट्र चुनाव में धांधली के राहुल के आरोपों को खारिज कर दिया गया था। इसके बाद राहुल गांधी ने शनिवार को निर्वाचन आयोग पर दोबारा हमला बोलते हुए कहा था कि चोरी से नहीं बल्कि सच से इसकी विश्वसनीयता की रक्षा होगी। राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में ‘मैच-फिक्सिंग’ का आरोप लगाया था और दावा किया था कि यही आगामी बिहार चुनाव में और हर उस जगह होगा जहां कहीं भी भाजपा हार रही है।

Share:

  • Lizard found in child's ice cream, people caught the vendor, health department in action

    Mon Jun 9 , 2025
    Ludhiana: There was a ruckus after a lizard was found in the ice cream in Sundar Nagar, Gyaspura, Ludhiana, Punjab. Actually, here a seven-year-old child had bought two choco bar kulfis worth 20 rupees from an ice cream vendor who came to the street. While the child was eating the ice cream, he saw a […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved