
नई दिल्ली । बीते कई सालों से आर्थिक तंगी(financial difficulties from) की मार झेल(suffering) रहे पाकिस्तान(Pakistan) पर अब एक मुसीबत(trouble)आन पड़ी है। पाकिस्तान के लाखों लोगों पर भुखमरी(starvation) का खतरा मंडरा रहा है। इसका खुलासा संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में किया गया है। संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में रिपोर्ट ने बताया है कि देश में लगभग 1.1 करोड़ यानी 11 मिलियन लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कई इलाकों में अनाज की भीषण कमी है और लोग अकाल जैसी आपात स्थिति से बस एक कदम की दूरी पर खड़े हैं।
रिपोर्ट के अन्य पहलुओं की बात करें तो ग्रामीण जिलों के 68 क्षेत्र गरीबी और दशकों की राजनीतिक उपेक्षा से त्रस्त हैं। वहीं कई जगहों पर भयावह बाढ़ के बाद इन क्षेत्रों की लगभग 22% आबादी भुखमरी के कगार पर है। बलूचिस्तान और सिंध के दक्षिणी प्रांतों में कुपोषण भी एक बड़ी चिंता बनकर उभरी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved