img-fluid

Ecuador: इक्वाडोर के राष्ट्रपति जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे, काफिले पर चलाई गईं गोलियां

October 08, 2025

क्वीटो. इक्वाडोर (Ecuador) के राष्ट्रपति (President) डेनियल नोबोआ (Daniel Noboa) पर जानलेवा हमला (attack) हुआ है। दरअसल करीब 500 प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति नोबोआ के काफिले पर हमला किया और पत्थर मारे। गनीमत रही कि इस हमले में राष्ट्रपति नोबोआ को चोट नहीं पहुंची और वे सुरक्षित हैं। इक्वाडोर सरकार के मंत्री इनेस मानजानो ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि राष्ट्रपति पर हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जानलेवा हमले की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि कार पर गोलियां चलने का पता चला है। फिलहाल पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है।



आरोपियों के खिलाफ आतंकवाद की धाराओं में दर्ज किया गया मामला
राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि सभी आरोपियों के खिलाफ आतंकवाद और जान लेने की साजिश रचने के आरोप लगेंगे। राष्ट्रपति नोबोआ पर हमला राष्ट्रीय मूल नागरिक संघ के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुआ। यह संघ बीते दो हफ्ते से विरोध प्रदर्शन कर रहा है। प्रदर्शनकारी सरकार के उस फैसले का विरोध कर रहे हैं, जिसमें डीजल सब्सिडी को सरकार ने घटाकर कम कर दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार के इस फैसले से छोटे किसान और मूल नागरिक समाज के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। संघ के एक विरोध प्रदर्शन के दौरान ही राष्ट्रपति नोबोआ के काफिले पर हमला हुआ।

राष्ट्रपति की लोगों से अपील- हिंसा में शामिल न हों
जिस जगह राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ के काफिले पर हमला हुआ, उसी दिन वहां से 77 किलोमीटर दूर राष्ट्रपति नोबोआ ने छात्रों के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने लोगों से हिंसक घटनाओं में शामिल न होने की अपील की। अपने ऊपर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि नए इक्वाडोर में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और हर किसी को कानून का सामना करना पड़ेगा।

Share:

  • केन्द्र सरकार ने मध्य प्रदेश को दी दो बड़ी रेल लाइन परियोजनाओं की सौगात

    Wed Oct 8 , 2025
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंगलवार को नई दिल्ली में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (Cabinet Committee) की बैठक हुई। जिसमें सरकार ने करीब 24,634 करोड़ रुपए की लागत वाली चार बहुत महत्वपूर्ण ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ रेलवे परियोजनाओं (Multi-tracking railway projects) को मंजूरी दी। इस बारे में जानकारी देते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved