img-fluid

हमेशा कांग्रेस और विपक्षी दलों पर ही कार्रवाई करती है ईडी – कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा

June 14, 2025


रायपुर । कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (Congress Rajya Sabha MP Vivek Tankha) ने कहा कि ईडी (ED) कांग्रेस और विपक्षी दलों पर ही (Against Congress and Opposition Parties) हमेशा कार्रवाई करती है (Always takes Action) ।


छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई और सुकमा जिले के कांग्रेस भवन को सीज किए जाने पर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस ने इसे बदले की भावना और राजनीति से प्रेरित बताया है। भाजपा का दावा है कि ईडी तथ्यों के आधार पर काम कर रही है। इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि मैंने कभी भाजपा के यहां ईडी की रेड नहीं देखी है।

छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि ईडी की रेड के बारे में जगजाहिर है कि वह हमेशा कांग्रेस और विपक्षी दलों पर ही छापेमारी कार्रवाई करती है। मैंने कभी नहीं देखा कि ईडी ने भाजपाइयों के यहां कार्रवाई की हो । भाजपा में जो शामिल हो जाता है, उसका केस बंद कर दिया जाता है, भले ही उसके खिलाफ ईडी ने कितनी बार ही क्यों न रेड की हो। प्रजातंत्र में भाजपा ने यह नई व्यवस्था कायम की है। हालांकि, ईडी के काम करने के तरीके को लेकर कोर्ट ने भी कई बार अपने फैसलों से उनकी शक्तियों पर अंकुश लगाया है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के एक वीडियो, जिसमें भाजपा का दावा है कि उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया, जब इसे लेकर कांग्रेस सांसद से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह कौन सा वीडियो है। आज तकनीक के माध्यम से एआई के द्वारा वीडियो बना ली जाती हैं। मैंने वीडियो नहीं देखा है। इसीलिए, टिप्पणी नहीं करूंगा। बाबा साहेब एक महान पुरुष थे। देश का संविधान रचा।

कांग्रेस देश में विपक्ष की भूमिका ठीक से नहीं निभा रही है, कांग्रेस में एकजुटता नहीं दिखाई देती है। जब इस पर कांग्रेस सांसद से जवाब मांगा गया, तो उन्होंने कहा कि यह परिकल्पना बनाई गई है। भाजपा जब विपक्ष में होती थी, तो अपने हिसाब से विरोध करती थी। सत्ता पक्ष अपने हिसाब से काम करता था। भाजपा जिस परिकल्पना की बात कर रही है, वह तो लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार का नारा दे रही थी। लेकिन, 240 पर ही सिमट गए। 20 सीट कम आती, तो आज हम सत्ता में होते और भाजपा विपक्ष में होती। अभी चुनाव करा लीजिए, नतीजे सामने आ जाएंगे। अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे पर उन्होंने कहा कि इससे दर्दनाक घटना नहीं हो सकती है। यह कहीं न कहीं मैनेजमेंट और मेंटेनेंस की विफलता है।

Share:

  • ईरान का एयरस्पेस बंद होने पर एयर इंडिया और इंडिगो ने जारी की पब्लिक एडवाइजरी

    Sat Jun 14 , 2025
    नई दिल्ली । ईरान का एयरस्पेस बंद होने पर (On closure of Iran Airspace) एयर इंडिया और इंडिगो (Air India and IndiGo) ने पब्लिक एडवाइजरी जारी की (Issued Public Advisory) । मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच, भारत की दो प्रमुख एयरलाइनों, एयर इंडिया और इंडिगो, ने ईरान के एयरस्पेस के बंद होने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved