img-fluid

चार राज्यों में ED और IT की रेड, इन तीन पार्टियों के नेता-मंत्री निशाने पर

October 05, 2023

नई दिल्ली। संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी के अगले दिन यानी आज ईडी और इनकम टैक्स (IT) ने चार राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है. ईडी (ED) ने नगर पालिका भर्ती घोटाले के मामले में पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रथिन घोष के यहां छापेमारी की. तो आईटी ने चेन्नई में डीएमके सांसद के यहां रेड डाली है. इसके अलावा तेलंगाना में बीआरएस विधायक और कर्नाटक के शिवमोगा में DCC बैंक के चेयरमैन के यहां छापेमारी हुई है.


किसके यहां छापे?

1- पश्चिम बंगाल में मंत्री के आवास समेत 13 ठिकानों पर छापे

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में मंत्री रथिन घोष के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है. ये कार्रवाई नगर पालिका भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर की गई है. बताया जा रहा है कि रथिन के कोलकाता आवास समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. मध्यमग्राम सीट से विधायक रथिन घोष ममता सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हैं.

2- तमिलनाडु में IT के छापे

तमिलनाडु में DMK सांसद एस जगतरक्षकन के परिसरों पर आयकर विभाग तलाशी ले रहा है. विभाग की ओर से 40 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की गई. IT की ओर से एकॉर्ड डिस्टिलर्स एंड ब्रूअर्स प्राइवेट लिमिटेड पर भी छापेमारी की गई है.

3- तेलंगाना में BRS विधायक गोपीनाथ पर IT के छापे

तेलंगाना में IT ने बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की है. आईटी अधिकारियों की कई टीमें कुकटपल्ली में उनके आवास और कार्यालयों समेत हैदराबाद के विभिन्न हिस्सों में तलाशी ले रही हैं.

4- कर्नाटक में भी छापे

ईडी ने डीसीसी बैंक के चेयरमैन मंजूनाथ गौड़ा के शिवमोगा स्थित आवास पर छापेमारी की है. वह अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं. शिवमोगा में उनके 3 आवास पर छापेमारी चल रही है.

Share:

  • Taiwan: शक्तिशाली तूफान 'Koinu' का खतरा, स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश, उड़ानें रद्द

    Thu Oct 5 , 2023
    ताइपे (Taipei)। पश्चिमी प्रशांत बेसिन (Western Pacific basin) में उठा शक्तिशाली तूफान ‘कोइनु’ (Powerful storm ‘Koinu’) के खतरे को देखते हुए ताइवान की सरकार (Taiwan government) ने उड़ानें रद्द करने (cancellation of flights) के साथ स्कूल-कॉलेज बंद (closure schools and colleges) करने का आदेश दिया है। वहीं, तूफान के कारण ताइवान में तेज हवाओं के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved