
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व गृह मंत्री (Ex Home Minister) अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) और उनके परिवार (Family) की करीब 4.21 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क (Attaches) की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।
प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत कुर्क की गई संपत्ति देशमुख की पत्नी आरती देशमुख और एक कंपनी प्रीमियर पोर्ट लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर है।
इनमें वर्ली में 1.54 करोड़ रुपये का एक आवासीय फ्लैट, मुंबई से सटे रायगढ़ जिले के धूतुम गांव में 2.67 करोड़ रुपये के 25 भूमि भूखंड (प्लॉट) शामिल हैं। यह कार्रवाई उनके खिलाफ दर्ज धन शोधन की जांच के तहत की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved