img-fluid

ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को हिरासत में लिया

July 31, 2022


मुंबई । ईडी (ED) ने शिवसेना सांसद (Shivsena MP) संजय राउत (Sanjay Raut) को हिरासत में लिया (Detained) । जल्द ही राउत (Soon Raut) को इडी मुख्यालय मुंबई (ED Headquarters in Mumbai) ले जाया जाएगा (Will be Taken) । सुप्रीम कोर्ट में विधायकों की अयोग्यता के मुद्दे पर सुनवाई से एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत के घर धावा बोल दिया और करीब आठ घंटे की छानबीन के बाद राउत को हिरासत में लिया ।


ईडी की एक टीम पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के साथ पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले की जांच के तहत राउत के भांडुप स्थित आवास पर पहुंची। ईडी पहले भी राउत और उनकी पत्नी वर्षा राउत के बयान दर्ज कर चुकी है। इससे पहले ईडी ने राउत के सहयोगी प्रवीण राउत से जुड़ी नौ करोड़ रुपये की संपत्ति के अलावा उनकी पत्नी वर्षा की करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। शिवसेना नेता राउत चार बार के सांसद और शिवसेना के संसदीय दल के नेता हैं। उनके खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 1,034 करोड़ रुपये का मामला दर्ज किया गया है।

राउत ने ट्वीट किया : “शिवसेना जिंदाबाद। लड़ते रहेंगे।” उनके सैकड़ों समर्थकों ने उनके घर के बाहर धरना दिया। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पहले ही इडी द्वारा संजय राउत को हिरासत में लिए जाने का अंदेशा जताया था । उन्होंने इसे बदले की कार्रवाई बताया । शिवसेना मुंबई दक्षिण के सांसद अरविंद सावंत ने ईडी की कार्रवाई को ‘राजनीतिक मकसद से किया गया प्रतिशोध का कार्य’ करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि राउत और उनकी पत्नी दोनों ईडी के सामने पेश हुए थे और उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंधे ने छापेमारी की निंदा की और कहा कि अब सभी केंद्रीय एजेंसियां राजनेताओं और विरोधियों को परेशान करने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के ‘राजनीतिक उपकरण’ बन गई हैं। उधर भाजपा के किरीट सोमैया, राम कदम और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समूह के विधायकों ने शिवसेना नेता पर ईडी की कार्रवाई का स्वागत किया है ।

Share:

  • संजय अरोड़ा सम्भालेंगे नए पुलिस कमिश्नर का पद, सीबीआई में रह चुके हैं स्पेशल डायरेक्टर

    Sun Jul 31 , 2022
    नई दिल्ली. भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं और तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वर्तमान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के महानिदेशक (DG) के पद पर तैनात हैं. इसके पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved