कोलकाता (Kolkata) । कैश कांड मामले में आखिरकार विधायक इरफान अंसारी (MLA Irfan Ansari) की मुश्किलें बढ़ती ही रही हैं। झारखंड में सरकार गिराने की साजिश से जुड़े कोलकाता कैश कांड (kolkata cash case) में सोमवार को ईडी (ED) ने कांग्रेस के निलंबित विधायक इरफान अंसारी से 9 घंटे पूछताछ की। इस दौरान ईडी ने उनके और उनके साथ रहे दो अन्य विधायकों से जब्त 48 लाख के बारे में पूछताछ की और उसके स्रोत के बारे में सवाल दागा। इस पूछताछ के लिए इरफान अंसारी दिन के 11 बजे ही ईडी दफ्तर पहुंच गए थे।
सूत्रों अनुसार ईडी ने विधायकों के पास से बरामद 48 लाख के स्रोत के बारे में पूछताछ की। इस दौरान इरफान ने बताया कि 16 लाख उनके थे, बाकि 16-16 लाख अन्य दोनों विधायकों के थे। इरफान ने बताया कि आदिवासी दिवस पर विधायकों द्वारा साड़ी का वितरण किया जाता है। बंगाल में साड़ी की खरीद सस्ते दाम पर होती है, ऐसे में वे लोग पैसे लेकर बंगाल गए थे।
विदित हो कि 30 जुलाई को तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप व नमन विक्लस कोंगाड़ी 48 लाख के साथ कोलकाता में पकड़े गए थे। तब अरगोड़ा थाने में बेरमो विधायक अनूप सिंह ने जीरो एफआईआर कराई थी। इसी आधार पर तीनों विधायकों को बंगाल पुलिस ने जेल भेज दिया था। अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि विधायकों ने उन्हें 10 करोड़ रुपये देने का प्रलोभन दिया था साथ ही कांग्रेस का साथ छोड़ने पर स्वास्थ्य मंत्री का पद देने की बात कही थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved