img-fluid

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नौवां समन जारी किया प्रवर्तन निदेशालय ने

March 17, 2024


नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को (To Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) नौवां समन (Ninth Summons) जारी किया (Issued) । ईडी ने कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले में यह समन जारी किया । सूत्रों ने बताया कि सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।


एक दिन पहले ही एक मजिस्ट्रेट अदालत ने सीएम केजरीवाल को उत्पाद शुल्क नीति मामले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के समन का पालन न करने पर जमानत दे दी थी। 22 फरवरी को जारी सातवें समन में शामिल नहीं होने के बाद ईडी ने 27 फरवरी को सीएम केजरीवाल को 4 मार्च को पेश होने के लिए आठवां समन जारी किया था।

इससे पहले 19 फरवरी को सीएम ईडी के छठे समन में शामिल नहीं हुए थे। ईडी ने 31 जनवरी को सीएम केजरीवाल को समन जारी किया था और उन्हें 2 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था। यह आप संयोजक को जारी किया गया पांचवां समन था। ईडी ने 13 जनवरी को सीएम केजरीवाल को चौथी बार समन जारी कर 18 जनवरी को पेश होने को कहा था।

Share:

  • केजरीवाल के लोकसभा चुनाव अभियान में रुकावट डालना चाहती है भाजपा : आतिशी

    Sun Mar 17 , 2024
    नई दिल्ली । दिल्ली की मंत्री आतिशी (Delhi Minister Atishi) ने कहा कि भाजपा (BJP) केजरीवाल के लोकसभा चुनाव अभियान (Kejriwal’s Lok Sabha Election Campaign) में रुकावट डालना चाहती है (Wants to Hinder) । आतिशी ने रविवार को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो समन जारी किए हैं – […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved