img-fluid

ममता बनर्जी के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची ED, I-PAC दफ्तर में तलाशी के दौरान कागजात हटाने का आरोप

January 08, 2026

नई दिल्ली: कोल स्कैम (Coal Scam) और मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) के मामले में I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन और उनके कार्यालय में ईडी की रेड (ED raid) और ममता बनर्जी की एंट्री से पूरे राज्य बवाल मच गया है. ईडी की रेड की सूचना मिलते ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने अधिकारियों के साथ प्रतीक जैन के घर और ऑफिस पहुंचीं और वहां से दस्तावेज निकालते हुए ईडी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

इसके साथ ही ईडी की कार्रवाई के खिलाफ गुरुवार शाम को तृणमूल कांग्रेस ने पूरे राज्य में प्रदर्शन करने का ऐलान किया. ममता बनर्जी खुद शुक्रवार को ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कोलकाता में जुलूस निकालेंगी. दूसरी ओर, ममता बनर्जी द्वारा ईडी कार्यालय से डॉक्यूमेंट्स ले जाने पर ईडी ने कार्रवाई की है और कलकत्ता हाईकोर्ट में केस दर्ज किया है. शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है.

IPAC ऑफिस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पहुंचने के मामले में ED ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आरोप लगाया कि सर्च के दौरान संवैधानिक पद का गलत इस्तेमाल करके डॉक्यूमेंट्स चुराए गए. उन्होंने हाई कोर्ट की जस्टिस शुभ्रा घोष का ध्यान केस फाइल करने की ओर दिलाया. परमिशन मिल गई. केस की सुनवाई शुक्रवार को होने की संभावना है. दूसरी ओर, ईडी की रेड के खिलाफ I-PAC ने भी हाईकोर्ट में मामला दायर किया है.


  • ईडी की केस पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई
    ईडी ने गुरुवार सुबह राज्य सरकार की एडवाइजरी बॉडी I-PAC के ऑफिस पर छापा मारा. I-PAC प्रमुख प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट वाले घर पर भी सर्च की गई. ईडी की सर्च के दौरान ममता बनर्जी खुद प्रतीक जैन के घर पहुंचीं. वहां से निकलने के बाद वह साल्ट लेक में I-PAC ऑफिस भी गईं.

    उन्हें हाथ में एक फाइल और लैपटॉप लेकर जाते देखा गया. ममता ने मीडिया से शिकायत की कि उनकी पार्टी की पॉलिटिकल स्ट्रैटेजी चोरी हो गई. उन्होंने सेंट्रल एजेंसी की रेड के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने दावा किया कि ईडी की रेड अलोकतांत्रिक और गलत थी.

    ममता के आरोपों के बीच इडी की ओर से एक बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया कि जानकारी के आधार पर पश्चिम बंगाल में छह और दिल्ली में चार जगहों (कुल 10 जगहों) पर गैर-कानूनी कोयला तस्करी मामले में तलाशी ली जा रही है, लेकिन अपने संवैधानिक पद का गलत इस्तेमाल करके दो जगहों से डॉक्यूमेंट छीन लिए गए. इसके बाद सेंट्रल एजेंसी हाई कोर्ट चली गई.

    ईडी ने ममता पर दस्तावेज ले जाने का लगाया आरोप
    बयान में कहा गया कि जब ईडी के अधिकारी I-PAC ऑफिस और प्रतीक के घर की तलाशी ले रहे थे, तो ममता अंदर घुसीं और फाइलें और लैपटॉप लेकर अपनी कार में रख लिया. सवाल यह है कि क्या ईडी के अधिकारियों ने उन्हें नहीं रोका? क्या उन्होंने ऊपर के अधिकारियों से संपर्क भी किया? क्योंकि यह साफ है कि केस दर्ज करने का फैसला बहुत बाद में लिया गया.

    ईडी ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है, ”ईडी हेडक्वार्टर यूनिट प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गैर-कानूनी कोयला तस्करी मामले में 10 जगहों पर तलाशी ले रही है. अनूप माजी कोयला तस्करी का सिंडिकेट चलाता था और पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों से गैर-कानूनी तरीके से कोयले की तस्करी करता था. सर्च ऑपरेशन शांति से चल रहा था, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ वहां आईं और जबरदस्ती डॉक्यूमेंट्स और डिजिटल सबूत ले गईं.”

    ईडी के खिलाफ टीएमसी सड़क पर
    ईडी ने यह भी कहा कि उनका सर्च ऑपरेशन सबूतों पर आधारित है और इसके जरिए किसी पॉलिटिकल ऑर्गनाइजेशन को टारगेट नहीं किया गया. किसी पार्टी ऑफिस की तलाशी नहीं ली गई. इस सर्च का किसी चुनाव से कोई कनेक्शन नहीं है. यह ऑपरेशन एक आम फाइनेंशियल हेराफेरी के मामले के खिलाफ था. सर्च कानून के मुताबिक चल रही है.

    ममता बनर्जी साल्ट लेक में IPAC ऑफिस में करीब पौने चार घंटे तक रहीं. वहां से निकलते समय उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता देगी. ममता बनर्जी तबतक साल्टलेक के IPAC ऑफिस में रहीं, जबतक प्रतीक जैन खुद नहीं पहुंच गये. प्रतीक जैन के ऑफिस पहुंचने के बाद ही ममता IPAC के ऑफिस से बाहल निकलीं और बीजेपी पर फिर हमला बोला और टीएमसी की जानकारी चुराने का आरोप लगाया.

    हालांकि, ईडी दोपहर तीन बजे के बाद प्रतीक के घर से निकल गईं. तृणमूल ने I-PAC ऑफिस पर ईडी की रेड के विरोध में पूरे शहर में विरोध प्रदर्शन का प्रोग्राम अनाउंस किया है. टीएमसी के कार्यकर्ता राज्यभर में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

    Share:

  • 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' हमें राष्ट्र की एकता के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा देता है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Thu Jan 8 , 2026
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ (‘Somnath Swabhiman Parv’) हमें राष्ट्र की एकता के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा देता है (Inspire us to continuously strive for the Unity of the Nation) । उन्होंने भारत की सांस्कृतिक अटूटता और संघर्ष की गाथा को याद किया । […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved