
नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister of Delhi) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से तिहाड़ सेंट्रल जेल में (In Tihad Central Jail) इडी के अधिकारी (ED Officials) पूछताछ कर रहे हैं (Are Interrogating) । मनीष सिसोदिया तिहाड़ सेंट्रल जेल नंबर एक के वरिष्ठ नागरिक सेल में बंद हैं और वह इसे किसी के साथ साझा नहीं कर रहे हैं। जेल अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सिसोदिया का सेल वार्ड नंबर 9 में स्थित है, जो सीसीटीवी की निगरानी में है। अधिकारियों ने बताया कि इसी वार्ड में कुछ खूंखार अपराधियों को रखा गया है। सिसोदिया ने अभी तक खाने या अन्य कोई शिकायत नहीं की है।
सिसोदिया, जिन्हें दिल्ली आबकारी नीति मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था, को औपचारिकताओं के बाद सोमवार को सेल में रखा गया था, इसमें कुछ मेडिकल टेस्ट भी शामिल थे। जेल अधिकारी ने कहा, उनकी मेडिकल जांच रिपोर्ट सामान्य आई, इसके बाद उन्हें एक ‘स्पर्श किट’ प्रदान की गई, जिसमें टूथपेस्ट, साबुन, टूथब्रश और दैनिक जरूरतों के अन्य सामान शामिल थे। जेल में पहली रात उन्हें अतिरिक्त कपड़े भी प्रदान किए गए।
अधिकारी ने कहा, रात के खाने में सिसोदिया को शाम करीब 7-7.30 बजे चपाती, चावल और सब्जी दी गई और उन्होंने किसी भी चीज के बारे में कोई सवाल या शिकायत नहीं किया। दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को सिसोदिया को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की जा रही मामले की जांच के सिलसिले में 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved