
कोलकाता। बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को कोलकाता व आसपास के क्षेत्रों में उद्योगपतियों के 12 ठिकानों पर छापा मारा। बताया जा रहा कि 300 करोड़ की कर चोरी के मामलों में यह कार्रवाई हाल ही में आयकर विभाग के छापे के आधार पर की गई।
सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब सात बजे ईडी ने टेंगरा, अलीपुर, न्यू अलीपुर, आनंदपुर, हेस्टिंग्स, बजबज और महेशतला समेत करीब 12 जगहों पर एक साथ छापा मारकर दस्तावेज व नकदी जब्त की। इस दौरान सशस्त्र बल के जवान भी मौजूद थे। टेंगरा में एक कार्यालय और अलीपुर रोड के पॉश इलाके में एक गेस्ट हाउस तथा आवासीय फ्लैट पर छापे के दौरान नकदी बरामद होने की भी बात कही गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved