img-fluid

ईडी ने 25 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की दिल्ली शराब घोटाला मामले में

October 14, 2022


नई दिल्ली । दिल्ली शराब घोटाला मामले में (In Delhi Liquor Scam Case) प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 25 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की (Raids more than 25 Locations) । शराब का धंधा करने वाले कारोबारियों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है। शुक्रवार सुबह शुरू हुई छापेमारी के संबंध में अभी तक केंद्रीय एजेंसी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।


ईडी ने दिल्ली में 25 से ज्यादा लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान शहर के कई बड़े शराब कारोबारियों के आवास सहित अन्य ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की। इसके अलावा पटना के शिवपुरी और पटेल नगर इलाके में बिल्डर गब्बू सिंह के परिसरों पर भी केंद्रीय एजेंसी द्वारा छापेमारी की जा रही है। गब्बू सिंह जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह के करीबी सहयोगी हैं।

इससे पहले 7 अक्टूबर 2022 को भी दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था। वहीं, 16 सितंबर को ईडी ने दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, नेल्लोर और चेन्नई समेत देशभर में 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान अकेले हैदराबाद में ही 25 ठिकानों पर सेंट्रेल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की रेड पड़ी थी। दिल्ली के उप-राज्यपालय वी के सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया था। वहीं, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले के आरोपी विजय नायर को 20 अक्टूबर 2022 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नायर आम आदमी पार्टी के संचार प्रभारी हैं। उन्हें दिल्ली सरकार की आबकारी नीति से संबंधित अनियमितताओं में उनकी भूमिका के लिए गिरफ़्तार किया गया था।

ईडी का आबकारी नीति से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग मामला सीबीआई की एक एफ़आईआर पर आधारित है, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कुछ अफसरों को आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है। सीबीआई ने 19 अगस्त को इस मामले में सिसोदिया, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण के दिल्ली स्थित आवास पर रेड की थी। इसके अलावा सात राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में 19 अन्य स्थानों पर छापे मारे गए थे।
राष्ट्रीय राजधानी में एक व्यापारी के घर से एक करोड़ रुपये जब्त किए। संदिग्ध नकदी को ब्लैक मनी बताया गया था। अब, जांच एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग में मनी ट्रेल की जांच करने के लिए दस्तावेजी और डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर रही है। मामले में जांच जारी है।

Share:

  • एसवाईएल नहर को लेकर पंजाब के साथ कोई सहमति नहीं बनी

    Fri Oct 14 , 2022
    चंडीगढ़ । सतलुज-यमुना लिंक नहर (SYL Canal) के मुद्दे पर शुक्रवार को चंडीगढ़ में (In Chandigadh) हरियाणा और पंजाब (Haryana and Punjab) के मुख्यमंत्रियों की बैठक में (In the Meeting of Chief Ministers) कोई सहमति नहीं बनी (No Agreement Reached) । बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved