
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कोलकाता (Kolkata) में चिटफंड घोटाले (Chit Fund Scam) की जांच के सिलसिले में प्रयाग समूह से जुड़े कई स्थानों पर मंगलवार सुबह छापेमारी (Raid) शुरू की। अधिकारियों के अनुसार, जिन स्थानों पर तलाशी ली गई उनमें प्रयाग समूह के एक वरिष्ठ अधिकारी की न्यू अलीपुर स्थित एक आवासीय इमारत और उपनगरीय इकाले जोका स्थित एक गेस्ट हाउस शामिल हैं।
प्रयाग ग्रुप (Prayag Group) का चिटफंड कारोबार पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में फैला हुआ था, जिसमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, असम और त्रिपुरा जैसे राज्य शामिल थे। आरोप है कि फर्म ने अवैध योजनाएं चलाकर जनता से 1,900 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटाई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved