img-fluid

ED ने नेशनल हेराल्ड के दफ्तर को किया सील

August 03, 2022

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इसके ऑफिस (Office) को सील कर दिया है. जांच एजेंसी ने निर्देश दिया है कि अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोला जाए. नेशनल हेराल्ड दफ्तर (National Herald Office) पर ईडी ने ऑफिस को बिना पूर्व इजाज़त न खोलने का नोटिस लगाया है.

इससे पहले ईडी ने मंगलवार को कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले (National Herald money laundering case) में दिल्ली और अन्य स्थानों पर कम से कम एक दर्जन जगहों पर छापे मारे. बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित ‘हेराल्ड हाउस’ कार्यालय पर भी दबिश दी. ये पता एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के नाम पर पंजीकृत है जो नेशनल हेराल्ड अखबार को प्रकाशित करता है.


ईडी के अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई-भाषा को बताया कि धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत छापेमारी की गई. ताकि इस मामले के संबंध में अतिरिक्त सबूत जुटाए जा सकें. बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में ईडी सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कई दौर की पूछताछ कर चुकी है. जिसे लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया था और विरोध-प्रदर्शन किए थे. सोनिया गांधी से हुई पूछताछ के दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

Share:

  • Airtel ने इसी माह से 5G नेटवर्क शुरू करने इन कंपनियों से किया समझौता

    Wed Aug 3 , 2022
    नई दिल्ली!भारत की प्रमुख कम्युनिकेशन सॉल्यूशन्स प्रोवाइडर, भारती एयरटेल (Airtel) ने आज घोषणा की कि उसने अगस्त 2022 में 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ 5जी नेटवर्क समझौतों (5G network agreements with Ericsson, Nokia and Samsung) पर हस्ताक्षर किए हैं। एयरटेल की एरिक्सन और नोकिया के साथ कनेक्टिविटी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved