
नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के कार्यकारी अध्यक्ष (Executive Chairman) पवन मुंजाल के आवास और कई अन्य स्थानों पर (Pawan Munjal’s Residence and Several Other Places) तलाशी ली (Searched) ।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी के अधिकारियों ने मुंजाल और 10 अन्य के परिसरों पर तलाशी ली। सूत्र ने कहा कि वित्तीय जांच एजेंसी की कार्रवाई मुंजाल के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) मामले की शिकायत पर आधारित है।
सूत्र ने दावा किया कि डीआरआई टीम को मुंजाल के परिसर से विदेशी मुद्रा मिली है। हालांकि, ईडी के अधिकारी हीरो मोटो कॉर्प के चेयरमैन के खिलाफ मामले और तलाशी पर चुप्पी साधे हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved