
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा (TMC leader Mahua Moitra) को कथित कैश-फॉर-क्वेरी मामले (cash-for-query cases) में 19 फरवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता और लोकसभा की पूर्व सदस्य महुआ मोइत्रा (Former Lok Sabha member Mahua Moitra) ने सदन में सवाल पूछने में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सीबीआई की प्रश्नावली पर अपना जवाब भेज दिया है।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीबीआई प्रतिक्रिया पर गौर कर रही है जिसके बाद वह भ्रष्टाचार रोधी लोकपाल को एक रिपोर्ट भेजेगी, जिसने मामला एजेंसी को भेजा था। महुआ मोइत्रा को 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved