img-fluid

फर्जी बैंक गारंटी केस में ED का एक्शन, अनिल अंबानी ग्रुप के CEO अशोक पाल गिरफ्तार

October 11, 2025

नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस (reliance) अनिल अंबानी ग्रुप ऑफ कंपनीज (Anil Ambani Group of Companies) के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) और कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार पाल (Ashok Kumar Pal) को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी फर्जी बैंक गारंटी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत की गई है.

अशोक पाल की गिरफ्तारी अनिल अंबानी के बिजनेस एम्पायर के लिए एक और झटका साबित हो सकता है, जो पहले से ही कई वित्तीय और कानूनी चुनौतियों का सामना कर रहा है.


अशोक कुमार पाल की गिरफ्तारी 68.2 करोड़ रुपए के फर्जी बैंक गारंटी के मामले में हुई है. सूत्रों के अनुसार, अशोक को गुरुवार रात को दिल्ली के उनके दफ्तर से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है.

क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला फर्जी बैंक गारंटी बनाने और इस्तेमाल करने को लेकर है. एक ओडिशा की कंपनी ‘बिस्वाल ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड’ 8 फीसदी कमीशन लेकर फर्जी बैंक गारंटी बना रही थी. यह कंपनी सिर्फ कागजों में मौजूद है और इसका कोई असली काम-धंधा नहीं है.

कैसे हुआ धोखाधड़ी?
इस घोटाले में लोगों ने बहुत चालाकी दिखाई. उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के नकली ईमेल पते बनाए. असली SBI का ईमेल ‘sbi.co.in’ है, लेकिन इन्होंने ‘s-bi.co.in’ जैसा मिलता-जुलता पता बनाया. इससे लगता था जैसे यह SBI से आया हुआ असली ईमेल है.

रिलायंस की कंपनियों की तरफ से 68.2 करोड़ रुपए की फर्जी गारंटी सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) को दी गई थी.

अशोक पाल की गिरफ्तारी
अशोक पाल को ED के दिल्ली दफ्तर में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है. ED यह जांच रहा है कि क्या वह इस फर्जी गारंटी के बारे में जानता था या इसे भेजने में उसकी भूमिका थी.

Share:

  • रोहित शर्मा ने ‘फोड़ी’ खुद की करोड़ों की लैंबोर्गिनी कार, शिवाजी पार्क में प्रैक्टिस करना पड़ा भारी, जानिए

    Sat Oct 11 , 2025
    नई दिल्‍ली। भारत (India)के ऑस्ट्रेलिया(Australia) दौरे का आगाज 19 अक्टूबर से होना है। इस टूर पर टीम इंडिया(Team India) को तीन मैच की वनडे सीरीज के साथ 5 मैच की टी20 सीरीज(T20 series) खेलनी है। वनडे सीरीज के लिए भारतीय फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं क्योंकि काफी लंबे समय बाद रोहित शर्मा और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved