
कोलकाता। विश्व के मशहूर खेल मैदानों में से एक ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में होने वाले बांग्लादेश-इंग्लैंड क्रिकेट मैच (bangladesh-england cricket match) से पहले गुरुवार को स्टेडियम की एक दीवार अचानक गिर पड़ी। कोलकाता पुलिस सूत्रों ने बताया है कि तीन नंबर गेट के पास की एक छोटी सी दीवार गिरी है। उससे स्टेडियम की व्यवस्था में कोई खलल नहीं पड़ेगी। इसलिए इसका असर मैच पर पड़ने वाला नहीं है। इसे आनन-फानन में मरम्मत कर ठीक करने का भी प्रयास हो रहा है। क्रेन के धक्के से गेट से सटी दीवार ढही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved