img-fluid

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी

August 19, 2020

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 199.57 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 66.8 पॉइंट ऊपर खुला।

दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 177.24 अंक तक और निफ्टी 58 पॉइंट तक नीचे गिरा। कारोबार के अंत में बीएसई 86.47 अंक या 0.22 फीसदी ऊपर 38,614.79 के स्‍तर पर और निफ्टी 23.05 पॉइंट यानी 0.20 ऊपर 11,419.70 के स्‍तर पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को बीएसई 22 अंक ऊपर और निफ्टी 11 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था।

आज के कारोबार के दौरान लगभग 1651 शेयर बढ़त, 926 शेयर गिरावट और 104 शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी पर ज़ी एंटरटेनमेंट, गेल, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और मारुति सुजुकी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई, जबकि बजाज ऑटो, नेस्ले, ओएनजीसी, कोल इंडिया और विप्रो मैं गिरावट दर्ज की गई।

सेक्टरों में, आईटी, फार्मा और एफएमसीजी लाल रंग के साथ समाप्त हुए, जबकि बैंकिंग और वित्तीय, ऊर्जा और इन्फ्रा सेक्टर में खरीदारी हुई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.6-1 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से करोड़ों लोग बेरोजगार हुए : कांग्रेस

    Wed Aug 19 , 2020
    रांची। झारखंड कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से पिछले दो महीने में जहां देशभर में करोड़ों लोग बेरोजगार हुए है। जिसके कारण इन परिवारों के समक्ष गंभीर संकट पैदा हो गया है। वहीं संकट की इस घड़ी में भी केंद्र सरकार की ओर से पर्याप्त सहायता नहीं मिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved