img-fluid

धार : अंधविश्वास का चौंकाने वाला मामला, मृतक युवक को जिंदा करने कीचड़ से लपेटा शव

September 10, 2021

धार । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ग्राम सागोर में मृत युवक के जिंदा होने की आस में परिजनों शव को कीचड़ में रख दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. परिवार को काफी समझाइश देने के बाद युवक को शव को कीचड़ से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए अस्पताल भेजा गया. जानकारी के मुताबिक, मोतीनगर इलाके में भागीरथ (Bhagirath) नाम के शख्स के मकान का काम चल रहा था. इस दौरान मजदूर सलमान और इरफान टेप से बिजली की लाइन की दूरी को नाप रहे थे.

इसी दौरान हादसा हुआ और दोनों को करंट लग गई. हादसे में सलमान की मौत हो गई और इरफान घायल हो गया. घायल को आस-पास के लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल घायल युवक का इलाज जारी है.


परिवार पर हावी अंधविश्वास
उधर, सलमान की मौत हो जाने से आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए. इस दौरान किसी ने सलमान को कीचड़ (mud) में लपेटने की सलाह दी. इसके बाद सलमान को परिजनों और लोगों ने कीचड़ में लपेटकर करीब एक घंटे तक रखा. लेकिन सलमान में कोई हलचल नहीं हुई. पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइस दी. इसके बाद लोग माने और सलमान के शव को वहां से हटाया गया. फिर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल सागोर मामले की जांच कर रही है.

सागर में वीडियो वायरल
इधर, सागर में महिला ने अपने पति की चप्पलों से पिटाई कर दी. कहा जा रहा है कि दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मोतीनगर थाने में की शिकायत दर्ज कराई है. मोती नगर थाना प्रभारी नवल आर्य का कहना है कि पति-पत्नी के बीच में पारिवारिक विवाद चल रहा है. न्यायालय में प्रकरण पंजीबद्ध है. गुरुवार को इनकी पेशी थी और पेशी के दरमियान दोनों के बीच विवाद हो गया. पत्नी ने पति के साथ मारपीट कर दी है. दोनों पक्ष थाने में आए हैं और मामले की जांच की जा रही है.

Share:

  • गणेश चतुर्थी के दिन Petrol Diesel Price में कितनी हुई कटौती, फटाफट करें चेक

    Fri Sep 10 , 2021
    नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज 10 सितंबर 2021 गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ. आज लगातार पांचवें दिन फ्यूल रेट स्थिर बने हुए हैं. रविवार को देश के अलग अलग शहरों में 10 पैसे लेकर 15 पैसे तक पेट्रोल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved